सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या जमीन विवाद मामले की सुनवाई आज पूरी हो सकती है. आज दोनों पक्षकारों की दलील के बाद मोल्डिंग ऑफ रिलीफ पर दलील पेश की जाएगी और इसके बाद मुमकिन है कि फैसला सुरक्षित कर लिया जाएगा. इस बीच, दशकों से देश में रामजन्मभूमि आंदोलन चला रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने हरिद्वार में अपने ‘प्रचारकों’ सहित संबद्ध संगठनों की बैठक बुलाई है.

यह बैठक 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक हरिद्वार में बुलाई गई है जिसमें अयोध्या मामले पर चर्चा हो सकती है. इस बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत, भैय्या जी जोशी, दत्तात्रेय होसबोले, डॉ. कृष्ण गोपाल और विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार सहित सभी शीर्ष आरएसएस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
संघ की इस बैठक को साधारण नहीं कहा जा सकता है. संघ की इस तरह की बैठक पांच वर्षों में एक बार आयोजित की जाती है. यह बैठक अहम इसलिए भी है क्योंकि अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने से कुछ समय पहले ही इसका आयोजन किया जा रहा है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal