पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कश्मीर के आतंकी हमले में मारे गए पांच मजदूरों के परिवारों को मदद देने का एलान किया है।

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार को आतंकी हमले में मारे गए पांचो मजदूर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रहने वाले थे।
मुख्यमंत्री ने मजदूरों की हत्या को क्रूर बताते हुए घटना पर दुख व्यक्त किया है। ममता ने अपने ट्विटर हैंडल पर पर लिखा,‘‘कश्मीर में नृशंस हत्याओं से हम स्तब्ध और अत्यंत दुखी हैं।
मुर्शिदाबाद के पांच कामगारों ने अपनी जान गंवा दी। कोई भी सांत्वना मृतक के परिवारों के दुख को दूर नहीं कर सकता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ दुख की इस घड़ी में उनके परिवारों को सभी तरह की मदद दी जाएगी।’’
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal