रांची : विधानसभा चुनाव के पांचवे व अंतिम चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की चल रही प्रक्रिया के तीसरे दिन दिन कुल 113 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा। इस तरह इन 16 सीटों के लिए अबतक कुल 181 उम्मीदवारोंने नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। इसके अंतर्गत राजमहल सीट के लिए 11 बोरियो सीट के लिए 09 बरहेट सीट के लिए 05 लिट्टीपाड़ा सीट के लिए 07, पाकुड़ सीट के लिए 4, महेशपुर सीट के लिए 06, शिकारीपाड़ा सीट के लिए 6, दुमका सीट के लिए 7, जामा सीट के लिए 7, जरमुंडी सीट के लिए 13, नाला सीट के लिए 5, जामताड़ा सीट के लिए 5, सारठ सीट के लिए 6 , पोडैयाहाट सीट के लिए 6, गोड्डा सीट के लिए 9 औऱ महगामा सीट के लिए 7 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। उल्लेखनीय है कि पांचवे चऱण में 16 सीटों के लिए 3 दिसंबर तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे, 4 दिसंबर को नामांकन पत्रों की होगी जांच औऱ 6 दिसंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal