मुम्बई : कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार के दोनों सूचकांक सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार तेजी दर्ज की गयी। आज बाजार के खुलते ही सेंसेक्स 489.93 अंक यानी 1.28 प्रतिशत की मजबूती के साथ 38,633.95 पर, और निफ्टी 158.30 अंक यानी 1.42 प्रतिशत की मजबूती के साथ 11,291.10 पर खुला। शुरुआती कारोबार में 562 शेयर में तेजी, 102 शेयरों में गिरावट और 19 शेयर अपरिवर्तित कारोबार कर रहे हैं।
सेंसेक्स-निफ्टी की प्रमुख कंपनियों में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, आयशर मोटर्स, आईओसी, भारती एयरटेल, यूपीएल और ओएनजीसी के शेयर सूचकांक हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। जबकि बजाज ऑटो और एचडीएफसी बैंक लाल निशान पर कोराबर कर रहे हैं। फिलहाल बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 31 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 495.94 यानी 1.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 38,639.96 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 170.65 यानी 1.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,307.50 के आसपास कारोबार कर रहा है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal