नई दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में तीन से पांच मार्च के बीच हुई घटनाओं की जांच के लिए एक सर्वदलीय समिति गठित की है। पीठासीन अधिकारी किरीट सोलंकी ने सदन में सर्वदलीय समिति के गठन की घोषणा की। सोलंकी ने सदन में सदस्यों को यह जानकारी देते हुए कहा कि जांच समिति में सभी दलों को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा और लोकसभा अध्यक्ष इस समिति के अध्यक्ष होंगे। यह समिति सदन में तीन मार्च से पांच मार्च तक की घटित घटनाओं की जांच करेगी।
उल्लेखनीय है कि सदन में पीठासीन अधिकारी की मेज से दस्तावेज फाड़ने के आरोप में कांग्रेस के सात सदस्य पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिए गए हैं। निलंबित सदस्यों का निलंबन वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी सदस्य सदन में हंगामा कर रहे हैं। सत्र की शुरुआत से ही कांग्रेस और अन्य विपक्षी सदस्य दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर सदन में चर्चा की मांग को लेकर हंगामा करते आ रहे हैं। वहीं, सरकार होली के बाद 11 मार्च को सदन में इस मुद्दे पर चर्चा के लिए राजी है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal