नरसिंहपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश और जलभराव की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। शहर और उसके चारों और मंगलवार रात से बारिश जारी है। राष्ट्रीय राजमार्ग – 26 और राष्ट्रीय राजमार्ग – 12 पर भारी बारिश की वजह से वाहनों की रफ्तार थम गई है।
तेंदूखेड़ा बरमान मार्ग पर सुबह से वाहनों की आवाजाही बंद है। आदिवासी ग्राम गुड़वारा में जंगली नाले की बाढ़ का पानी गाँव की सड़कों से घरों तक पहुंच गया है। ब्लाक मुख्यालय के ग्राम चावरपाठा में भी पुलिया की सफाई न होने से मुख्य सड़क पर भरे पानी से आधा दर्जन घर प्रभावित हुए हैं। तेंदूखेड़ा सहजपुर मार्ग भी जामुनी नदी का पानी पुल पर आने से बंद हो गया है। पुल के दोनों और वाहनों की लगी क़तारें लगी है।
 Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
				 
						
					 
						
					