लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय व उसके अधीनस्थ कालेजों के स्नातक व परास्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा लिय जाने की तिथि घोषित कर दी गयी। यह परीक्षा शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार होगी। रविवार को घोषित की गयी परीक्षा तिथि के अनुसार सात सितम्बर से परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इस संबंध में लखनऊ विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. एम सक्सेना ने रविवार को बताया कि सिर्फ अंतिम वर्ष की परीक्षाएं होनी हैं। सात सितम्बर से 18 सितम्बर के बीच स्नातक कला और विज्ञान की परीक्षाएं होंगी, जबकि बीकाम की आठ से 19 सितम्बर के बीच सम्पन कराए जाएगी। बीएससी एग्रीकल्चर सात से 17 सितम्बर के बीच, बीकाम आनर्स 19 से 25 सितम्बर, बीसीए 19 से 22 सितम्बर, एमबीए 14 से 26 सितम्बर, बीबीए सात से 14 सितम्बर, बीए आनर्स 19 से 24 सितम्बर के बीच परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। इसी तरह एमबीए की 19 से 26, एलएलबी की 19 से 24, एमए, एमएससी व एमकाम की 19 से 24, बीबीए टूरिज्म की परीक्षा 10 से 14 सितम्बर के बीच कराई जाएगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal