पुलिस के मुताबिक, आरोपी पर 10 लाख रुपये का कर्ज था। इसी कारण उसने विधायक को फोन और ई-मेल से धमकी देकर रंगदारी मांगी।
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विक्रांत वीर ने बताया कि नौ अगस्त को बसपा विधायक उमाशंकर सिंह के मोबाइल पर एमएमएस आया। उन्होंने मेसेज को नजरअंदाज कर दिया। इसके दो दिन बाद बुधवार दोपहर करीब पौने दो बजे उसी नंबर से मेसेज आया।
इसमें लिखा था ‘अंतिम चेतावनी उमाशंकर सिंह यस या नो एक करोड़’, इसके बाद उन्होंने अपना ईमेल चेक किया तो देखा कि उसमें दाउद इब्राहिम की इमेज के साथ लिखा था, ‘वार्निंग जीना है या मरना है तू डिसाइड कर, तेरे लिए एक गोली काफी है। मैं नहीं चाहता कि बागी बलिया की जनता का सेवक दुनिया छोड़ने की कीमत एक करोड़ यस या नो।’
इसके बाद उन मोबाइल नंबर को ट्रू कॉलर पर चेक किया तो वह दाउद इब्राहिम टैक्स के नाम से दिखा रहा था। विधायक ने इसके बाद गोमतीनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal