दुनियाभर में एक दिन में साढ़े तीन लाख ज्यादा मिले कोरोना मामलें, अबतक 3.71 करोड़ संक्रमित

दुनिया में कोरोना संक्रमितों का रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ना जारी है. दुनिया में पहली बार एक दिन में साढ़े तीन लाख से ज्यादा कोरोना मामले आए हैं. पिछले 24 घंटे में 3.58 लाख कोरोना के केस सामने आए हैं, इससे पहले सबसे ज्यादा 3.49 लाख मामले आठ अक्टूबर को दर्ज किए गए थे. पिछले 24 घंटे में 5,808 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा मौत हर दिन भारत में हो रही है. भारत के बाद अमेरिका, ब्राजील, अर्जेंटीना, मैक्सिको, स्पेन, इरान में मौत हो रही है.

वर्ल्डोमीटर के अनुसार, दुनियाभर में अबतक 3 करोड़ 71 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 10 लाख 72 हजार (2.88%) लोगों ने अपनी जान गंवा दी है तो वहीं 2 करोड़ 79 लाख (75%) से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. पूरी दुनिया में 81 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

कोरोना से सबसे प्रभावित देश
भारत ही एक मात्र देश है जहां कोरोना महामारी सबसे तेजी से बढ़ रही है. हालांकि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका पहले पायदान पर है. यहां अबतक 79 लाख लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 60 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं. वहीं ब्राजील में 24 घंटे में 27 हजार से ज्यादा मामले आए हैं. दुनिया में कोरोना मामलों में नंबर-2 स्थान पर पहुंच चुके भारत में हर दिन सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं.

  • अमेरिका:   केस- 7,894,478, मौत- 218,648
  • भारत:        केस- 6,977,008, मौत- 107,450
  • ब्राजील:      केस- 5,057,190, मौत- 149,692
  • रूस:          केस- 1,272,238, मौत- 22,257
  • कोलंबिया: केस- 894,300, मौत- 27,495
  • स्पेन:          केस- 890,367, मौत- 32,929
  • अर्जेंटीना:   केस- 871,468, मौत- 23,225
  • पेरू:           केस- 843,355, मौत- 33,158
  • मैक्सिको:   केस- 804,488, मौत- 83,096
  • फ्रांस:         केस- 691,977, मौत- 32,583

12 देशों में 5 लाख से ज्यादा कोरोना केस
दुनिया के 12 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें फ्रांस और यूके भी शामिल है. दुनिया में 60 फीसदी लोगों की जान सिर्फ छह देशों में गई है. ये देश हैं- अमेरिका, ब्राजील, भारत, मैक्सिको, ब्रिटेन, इटली. दुनिया के चार देशों (अमेरिका, ब्राजील, भारत, मैक्सिको) में 75 हजार से ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई है. इन चार देशों में 5.50 लाख से ज्यादा लोगों की जान गई है, ये संख्या दुनिया में मौतों की कुल 50 फीसदी है.

भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है. यही नहीं सबसे ज्यादा मौत के मामले में तीसरे नंबर पर है. साथ ही भारत ऐसा दूसरा देश है जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com