मुंबई से इस समय एक बड़ी खबर आ रही है और वो ये है कि पूरी मुंबई में इस समय बिजली नहीं है. जी हां मुंबई के कई इलाकों में ग्रिड फेल होने से ये समस्या सामने आई है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर सेलेब्स रिएक्शन दे रहे हैं. ऐसे में अभिनेत्री कंगना रौनत ने सोशल मीडिया पर जो ट्वीट किया है वो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
इसके बाद कंगना रनोट ने महाराष्ट्र सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, “मुंबई में पावरकट. इस बीच महाराष्ट्र सरकार क-क-क……कंगना कर रही है.” फैंस कंगना के इस तंज भरे अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं.
#Powercut in Mumbai, meanwhile Maharashtra government क-क-क…….कंगना । pic.twitter.com/sktcXOihq7
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 12, 2020
पावर कट पर महानायक अमिताभ बच्चन ने लोगों को धैर्य रखने की सलाह दी है. उन्होंने लिखा है, “पूरे शहर में बिजली का आउटरेज…किसी तरह यह मैसेज मैनेज कर रहा हूं…धैर्य रखें…सबकुछ ठीक होगा.”
T 3688 – Entire city in power outage .. somehow managing this message .. keep calm all shall be well ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 12, 2020
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal