इस वर्ष धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर सोने की खरीदारी नई ऊंचाई पर पहुंच गई। गुरुवार और शुक्रवार दो दिन के मौके पर 40 टन सोना खरीदा गया। पिछले वर्ष यह आंकड़ा 30 टन के करीब पहुंचा था। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आइबीजीए) ने कहा कि कुल मूल्य के आधार पर बिक्री का आंकड़ा 20,000 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। संगठन के सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता ने कहा कि पिछले वर्ष यह आंकड़ा 12,000 करोड़ रुपये का था।

इस तरह कीमत के आधार पर पिछले साल के मुकाबले यह बढ़ोतरी करीब 67 फीसद की रही। इसकी मुख्य वजह पिछले वर्ष की तुलना में इस साल सोने की कीमतों में पहले से रही ऊंचाई थी। इसके अलावा इस साल दो दिनों के धनतेरस के मौके ने ग्राहकों को खरीदारी के लिए ज्यादा समय भी दिया।
जानकारों के अनुसार, धनतेरस पर सोने की खरीदारी में हुई शानदार वृद्धि के पीछे कोरोना काल में सोने की हुई कमतर खरीदारी भी रही। लॉकडाउन की वजह से ज्वैलरी की दुकानें बंद रहने से ग्राहकों को खरीदारी का मौका नहीं मिल सका था। धनतेरस के शुभ अवसर पर चांदी की खरीदारी भी खूब हुई।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal