फ्रांस द्वारा पूर्वोत्तर माली में किए गए हवाई हमलों में ग्रेटर सहारा समूह का एक शीर्ष जिहादी नेता, उसका एक सहयोगी और दो असैन्य नागरिक मारे गए हैं. पेरिस स्थित सैन्य कमान केन्द्र ने उक्त जानकारी दी.
सैन्य कमान की ओर से जारी एक बयान में रविवार को मेनाक के पास हवाई हमले की बात कही गई है. बयान के मुताबिक, ‘‘हवाई हमले के बाद जमीन पर तैनात किए गय कमांडोज ने मोहम्मद अग अलमौनेर और उसके एक अंगरक्षक के मारे जाने की पुष्टि की है. उन्हें एक महिला और एक किशोर का भी शव मिला है.’’ बयान के मुताबिक जिहादी समूह का एक अन्य सदस्य और दो अन्य असैन्य नागरिक भी हमलों में घायल हो गए.
कमान ने अपने बयान में असैन्य नागरिकों के मारे जाने पर दुख जताया है. कमान इस बात की जांच कर रहा है कि आखिरकार यह असैन्य नागरिक हमलों की जद में कैसे आ गए.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal