ऋषिकेश में महापौर ने किया ध्वाजारोहण, कर्तव्यों का गंभीरता से निर्वहन करने का किया आह्वान

देश भर के साथ देवभूमि ऋषिकेश में भी 72 वां गणतंत्र दिवस समारोह देशभक्ति के जज्बे के साथ मनाया गया। इस मौके पर शहर के आसमान में जहां तिरंगा लहराया। वहीं, शहरवासियों ने जोरदार तरीके से तिरंगे को सैल्यूट कर सम्मान भी किया। साथ ही, राष्ट्र प्रेम-एकता-अखंडता बरकरार रखने का संकल्प भी लिया। सभी सरकारी, गैर-सरकारी दफ्तरों, प्रतिष्ठानों, स्कूलों, सामाजिक-व्यापारिक संगठनों, क्लबों और अन्य संस्थाओं की ओर से गणतंत्र दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की खूब धूम मची रही.

गणतंत्र दिवस समारोह का प्रमुख केंद्र नगर निगम प्रांगण रहा। नगर निगम परिसर में मेयर अनिता ममगाईं ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले निगम कर्मचारियों का सम्मान करते हुए उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। नगर के गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी और बेहद खुशगवार माहौल के बीच महापौर अनीता ममगाईं ने आन, बान और शान के साथ तिरंगा लहराया। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज को नमन करते हुए परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में सांस्कृतिक विभाग की टीम ने देशभक्ति पर आधारित अपनी नृत्य कला का मनोहारी प्रदर्शन किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com