सीएम योगी ने पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारम्भ

कहा हर बच्चा राष्ट्र की अमूल्य धरोहर

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई बच्चा भले किसी परिवार में पैदा हुआ होगा। लेकिन, वह एक राष्ट्र की अमूल्य धरोहर है। एक व्यक्ति समाज के निर्माण में और समाज समूह के रूप में राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है। एक स्वस्थ और सशक्त भारत के निर्माण के लिए आवश्यक है कि हर नागरिक की दिनचर्या स्वस्थ बनी रहे। उन्होंने कहा कि इसके लिए समय-समय पर अनेक प्रकार के अभियान भारत सरकार के सहयोग से राज्य सरकार चलाती है। मुख्यमंत्री रविवार को राजधानी के वीरांगना अवन्तीबाई महिला चिकित्सालय में बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर पल्स पोलियो अभियान शुभारम्भ करने के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही कैसे एक बच्चे के पूरे भविष्य को खराब कर सकती है, पोलियो के ऐसे अनगिनत मामले हम सबको पूर्व में देखने को मिले हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन, विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूनिसेफ जैसी संस्थाओं के सहयोग से भारत ने अपनी सवा सौ करोड़ की आबादी को सफलतापूर्वक पोलियो जैसी बीमारी से बचाने के लिए एक बड़ी भूमिका का निर्वहन किया है, यह दुनिया के अन्दर एक उदाहरण है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में पोलियो का अन्तिम केस 2010 में देखने को मिला। वहीं मार्च 2014 में भारत को पोलियो से मुक्त घोषित कर दिया गया, लेकिन पाकिस्तान, अफगानिस्तान नाइजीरिया जैसे देश देशों में पोलियो के मामले अभी भी देखने को मिल रहे हैं। वहां का संक्रमण भारत के अंदर न फैले, इसके मद्देनजर अभियान निरन्तर चलाए जाने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी वजह से हम इस अभियान के साथ जुड़ रहे हैं। योगी ने कहा कि एक समय कहा जाता था कि उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य ढांचा बेहद खराब है। इसलिए यहां पर लोगों के सामने स्वस्थ रहने और अपनी स्वस्थ दिनचर्या को आगे बढ़ाने की चुनौती है। लेकिन, हमारे चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों का अभिनंदन हैा, जिन्होंने एक वर्ष के अंदर यह साबित किया है कि भले ही किन्हीं परिस्थितियों के कारण उत्तर प्रदेश के अंदर हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर किसी समय में बुरा रहा हो। लेकिन, हमारा आत्मबल, हमारा टीमवर्क और दृढ़ इच्छा शक्ति हमें परिणाम देने में किसी से पीछे नहीं रखेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com