Nokia 3.4 और Nokia 5.4 भारत में जल्द देंगे दस्तक, लाॅन्च डेट का हुआ खुलासा

Nokia 3.4 स्मार्टफोन को लेकर अभी तक कई लीक्स व खुलासे सामने आ चुके हैं। वहीं अब एक नई रिपोर्ट के अनुसार यह फोन जल्द ही बाजार में दस्तक देने वाला है। इतना ही नहीं जल्द ही Nokia 5.4 स्मार्टफोन का इंतजार भी खत्म होने वाला है। यह स्मार्टफोन भारत में 10 फरवरी को लाॅन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक 10 फरवरी को Nokia 3.4 और Nokia 5.4 को एक साथ बाजार में उतारा जा सकता है।

Nokia Mobile India ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें जानकारी दी गई है कि Nokia 3.4 जल्द ही भारत में लाॅन्च होने वाला है। लेकिन अभी इसकी लाॅन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है। वहीं अब Gizmochina की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल यूरोप में लाॅन्च किया गया Nokia 5.4 अब भारत में 10 फरवरी को दस्तक देगा। जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये दोनों फोन भारत में एक साथ लाॅन्च किए जा सकते हैं।

Nokia 3.4 की संभावित कीमत और फीचर्स

Nokia 3.4 को भारत से पहले यूरोप में लाॅन्च किया जा चुका है। इसके 3GB रैम वेरिएंट की कीमत 159 यूरो यानि करीब 13,700 रुपये है। उम्मीद है कि भारत में यह स्मार्टफोन 11,999 रुपये की कीमत के साथ लाॅन्च हो सकता है। यह चारकोल, डस्क और जोर्ड तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसके फीचर्स की बात करें तो एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित इस फोन में 6.39 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 460 प्रोसेसर से लैस है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 13MP का मेन सेंसर, 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। जबकि 8MP का फ्रंट कैमरा और 4,000mAh की बैटरी दी गई है।

Nokia 5.4 की संभावित कीमत और फीचर्स

Nokia 5.4 को यूरोप में दो वेरिएंट में लाॅन्च किया गया है। इसमें 4Gb + 128GB स्टोरेज माॅडल और 6GB + 64GB स्टोरेज माॅडल शामिल हैं। इसकी शुरुआती कीमत 189 यूरो यानि लगभग 16,900 रुपये है। भारत में भी इसे लगभग इसी कीमत में लाॅन्च किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन डस्क और पेालर नाइट कलर ऑप्शन में दस्तक देगा। इसके फीचर्स पर नजर डालें तो एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित इस स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इसमें 6.39 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मौजूद है। फोन में 48MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com