Samsung Galaxy A32 इस दिन देगा दस्तक, 64MP क्वाड कैमरे के साथ आएगा फोन

Samsung Galaxy A32 की लॉन्चिंग का इंतजार खत्म हो गया है। Samsung Galaxy A32 स्मार्टफोन को 5 मार्च 2021 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। फोन की लॉन्चिंग डेट कंपनी ने कंफर्म कर दी है। साथ ही Samsung India की वेबसाइट पर Samsung Galaxy A32 की माइक्रोसाइट लाइव कर दिया गया है, जहां Galaxy A32 की डिटेल मौजूद है। भारत से पहले फोन को रूस में लॉन्च कर दिया गया है। लेकिन भारत में Galaxy A32 स्मार्टफोन को 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया जाएगा या नहीं। फिलहाल इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है। Samsung Galaxy A32 स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और पर्पल कलर वेरिएंट में आएगा।

संभावित कीमत 

अगर Samsung Galaxy A32 4G की बात करें, तो Samsung Galaxy A32 का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट करीब 19,900 रुपये में आएगा। वही 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 21,500 रुपये में पेश किया जा सकता है।

Samsung Galaxy A32 4G की स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy A32 4G में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी यू नॉच डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलेगा। Samsung Galaxy A32 में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 64MP का होगा, जिसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं अन्य लेंस के तौर पर 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5MP का मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर का सपोर्ट मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन में 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावरबैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आएगी। फोन का वजन 184 ग्राम है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com