भारतीय मुक्केबाजों ने एक स्वर्ण सहित 10 पदक जीते

रजत विजेता मनीष ने डेनमार्क के निकोलई को 3-2 से हराकर जीता गोल्ड

नई दिल्ली : भारतीय मुक्केबाजों ने स्पेन के कास्टेलोन में आयोजित बॉक्सम इंटरनेशनल टूर्नामेंट में एक स्वर्ण सहित कुल 10 पदक जीते और टोक्यो ओलम्पिक के लिए अपनी मजबूत तैयारी का संकेत दे दिया। विश्व चैंपियनशिप के रजत विजेता मनीष ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डेनमार्क के निकोलई तेरतेरयन को 63 किग्रा वर्ग में 3-2 से हराकर स्वर्ण पदक जीता जबकि विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता विकास कृष्णन को स्थानीय मुक्केबाज एनदियो सिसोखो के हाथों 69 किग्रा वर्ग में 1-4 से हारकर रजत से संतोष करना पड़ा। एशियाई चैंपियन पूजा रानी को 75 किग्रा, युवा जास्मिन को 57 किग्रा, सिमरनजीत कौर (60), मुहम्मद हुसामुद्दीन (57), आशीष कुमार (75), सुमि सांगवान (81) और सतीश कुमार (+91).को रजत से संतोष करना पड़ा। आशीष कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण अपने फ़ाइनल से हट गए जबकि चार अन्य मुक्केबाज भी एहतियातन अपने वर्गों के फ़ाइनल से हट गए। ये मुक्केबाज आशीष के नजदीकी संपर्क में थे। छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम को सेमीफाइनल में हारने करे कारण कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। भारत के 14 मुक्केबाजों ने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com