शिक्षा का होगा अंतरराष्ट्रीयकरण, यूपी में विदेशी विवि के खुलेंगे परिसर : डा. दिनेश शर्मा

बलिया :  जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डा.दिनेश शर्मा ने कहा कि शिक्षा का अंतरराष्ट्रीयकरण करना हमारी सरकार का प्रयास है। कहा कि अभी ऑस्ट्रेलिया के छह विश्वविद्यालयों से बात चल रही है। प्रयास है कि देश में खासकर यूपी में इनके परिसर खुलें। इससे विद्यार्थियों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि हमने दुनिया के तमाम अन्य विश्वविद्यालयों को भी निमंत्रण दिया है। कहा कि सहारनपुर व आजमगढ़ आदि में छह राज्य विश्वविद्यालय खोलने जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में लर्निंग पार्क की स्थापना की जाएगी। इसके लिए भारत की डिजिटल लाइब्रेरी से अनुबंध किया गया है। ताकि युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिले। कहा कि हामरी सरकार ने कुछ विवि में हिंदूइज्म, बुद्धिज्म व जैनिज्म की पढ़ाई शुरू करने की दिशा में प्रयास शुरू किए हैं।
जननायक चन्द्रशेखर विवि की चर्चा करते हुए कहा कि यह विवि गंगा, सरयू की पवित्र धारा से घिरा है। इसका स्वर्णिम इतिहास है। कहा कि जननायक चन्द्रशेखर विवि के निर्माण के लिए वर्तमान सरकार पर्याप्त धन दिया है। कम समय में ही यह विवि ऊंचाई छू रहा है। जलभराव की समस्या से निजात के लिए एक्शन प्लान तैयार करने का निर्देश कमिश्नर व जिलाधिकारी को दिया गया है। कहाकि सरकार ने तय किया है कि 79 राजकीय महाविद्यालय खोले जाएंगे। प्रयत्न है कि पूरे प्रदेश में 70 प्रतिशत पाठ्यक्रम एक जैसा हो। 30 प्रतिशत पाठ्यक्रम संबंधित विवि के द्वारा तैयार होगा। नई शिक्षा नीति के तहत परिवर्तन किया जा रहा है। उच्च शिक्षा में स्किल डेवलपमेंट पर अधिक जोर दिया जा रहा है। प्रयत्न है कि वर्चुअल क्लासरूम सभी विश्वविद्यालयों में लागू किया जाए। ऑनलाइन टीचिंग को बढ़ावा देने का प्रयत्न किया जा रहा है। अंत में उपाधि प्राप्त करने वाले मेधावियों से कहा कि यहां दीक्षा लेकर जा रहे हैं तो समाज को बेहतर बनाने में इसका सदुपयोग करें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com