यूपी विकास में अव्वल, पिछली सरकारों ने किया धोखा : केशव मौर्य

कुशीनगर में 15 अरब की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया

कुशीनगर :  उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को कुशीनगर जनपद में 276.10 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न 101 परियोजनाओ सहित शनिधाम मन्दिर का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास में यूपी अव्वल साबित हुआ है। पिछली सरकारों ने प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया, अन्यथा प्रदेश की तस्वीर इस समय तक कुछ और ही हो गई रहती। उन्होंने कहा कि महात्मा बुद्ध की धरती में आनंद की अनुभूति होती है। इस जनपद के विकास के लिए पिछली सरकारों द्वारा ठोस रणनीति के साथ कार्य नहीं किया गया। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के कुशल निर्देशन में प्रदेश के सभी जनपदों में बिना भेदभाव के कार्य किये जा रहे हैं। जनधन योजना, कोरोना काल मे सभी के खातों में 5-5सौ रुपये, उज्ज्वला योजना, निशुल्क राशन, सहित प्रफहण मंत्री किसान सम्मान योजना के तहत सभी खातों में पैसा पहुंचाने का कार्य किया गया।

उन्होंने इसी प्रकार शौचालय, आवास तथा अब गांवों में लगातार 15-16 घण्टे बिजली देने का कार्य किया जा रहा है। सड़क निर्माण के सम्बंध में उन्होंने कहा कि सभी तहसीलों, ब्लॉक मुख्यालयों को पक्की सड़क के माध्यम से जोड़ने का कार्य उ.प्र. सरकार ने किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अवैध भूमि कब्जेधारियों से मुक्त कराने का कार्य सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। जमीनी स्तर पर सड़क बनवाने का कार्य, खिलाड़ियों, शहीद हुये जवानों के सम्मान में उनके घरों तक सड़क बनवाने का कार्य किया जा रहा है। उपमुख्य मंत्री ने कहा कि भाजपा पार्टी किसी व्यक्ति की पार्टी नहीं है बल्कि ये पार्टी जनता की पार्टी है आपकी अपनी पार्टी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के अगुवाई में प्रदेश में गरीबों, मजलुमो,बीमारों के लिये अनेकों योजनाएं संचालित कर निरन्तर लोगों भलाई का कार्य कर रही है। उन्होंने आयुष्मान योजना की सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि अब कोई गरीब इलाज के अभाव में दम नहीं तोड़ेगा। उन्होंने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपको जब भी कोई कार्य हो पार्टी कार्यकर्ता के माध्यम से अवगत कराएं, निश्चित रूप से आपकी परेशानी से छुटकारा मिलेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com