बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन व गंगा आरती में शामिल हुए राष्ट्रपति

सुरेश गांधी

तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द आज मिर्जापुर में रहेंगे

वाराणसी : राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द अपने तीन दिवसीय वाराणसी दौरे पर शनिवार को वाराणसी पहुंचे। राष्ट्रपति श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद सपत्नीक दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होकर विहंगम दृश्य के साक्षी बनें। इस दौरान वे बेहद भक्तिभाव में नजर आए। साथ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे। मां गंगा की महाआरती में नौ अर्चक व रिद्धि-सिद्धि के रूप में 18 कन्याएं थी, जो मां गंगा की महाआरती को भव्य बना रही थी। घाट पर शिवतांडव स्त्रोत गूंजा। यही वजह थी कि आज की आरती अन्य दिनों से खास रही।

बता दें, तीन दिनी प्रवास के दुसरे दिन रविवार को वह सोनभद्र और मीरजापुर में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रपति दोपहर 2.40 बजे भारतीय वायुसेना के विमान से लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा अन्य अधिकारियों ने एयरपोर्ट के एप्रन पर राष्ट्रपति की अगवानी की। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द का बरेका के हेलीपैड पर 3 बजकर 15 मिनट पर हेलीकॉप्टर उतरा। साथ में दो पायलट हेलिकॉप्टर भी उतरा। हेलीकॉप्टर से सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उतरे उसके बाद उनके सुरक्षा में साथ चल रहे सुरक्षाकर्मी उतरे। मंदिर में पूजन के दौरान अर्चक टेक नारायण, श्रीकांत मिश्र, सत्यनारायण चौबे, संजय पांडे राष्ट्रपति का षोडशोपचार पूजन करवाया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com