सबका आधार लिंक है उसके पास’, स्क्रिप्टेड नहीं था स्त्री का ये डायलॉग

अमर कौशिक निर्देशित फिल्म ‘स्त्री’ में छोटा लेकिन महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे एक्टर पंकज त्रिपाठी ने अपने काम से दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्म में वह जिस भी जगह नजर आते हैं अपने अंदाज और पंचलाइन्स के दम पर दर्शकों को खिलखिला कर हंसने पर मजबूर कर देते हैं. कम ही लोग जानते हैं कि फिल्म का एक डायलॉग जो बहुत फेमस हुआ उसे खुद पंकज त्रिपाठीने लिखा था.

फिल्म में एक सीन है जहां एक मासूम गांव वाला पंकज से पूछता है कि चुड़ैल को सभी गांव वालों का नाम कैसे पता चल जाता है? इस पर पंकज कहते हैं, “सबका आधार लिंक है उसके पास.” पंकज का यह डायलॉग स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था, बल्कि इसे उन्होंने खुद ही इंप्रोवाइज किया था. वर्तमान में जिस तरह हर सेवा के साथ आधार कार्ड को लिंक करना जरूरी होता जा रहा है पंकज ने इस डायलॉग के जरिए दर्शकों की उसी नब्ज को पकड़ लिया.

फिल्म का यह डायलॉग इतना प्रभावी है कि इसे ट्रेलर तक में शामिल किया गया है. सिनेमाघर में फिल्म के दौरान जब यह सीन आता है तो दर्शक खुद को हंसने से नहीं रोक पाते. फिल्म स्त्री बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. छठवें दिन तक 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी यह फिल्म अब भी सिनेमाघरों में कमाल दिखा रही है.

फिल्म के बारे में पंकज ने कहा, “हम बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के प्रदर्शन से काफी खुश हैं और क्रिटिक्स ने भी अच्छे रिव्यू दिए हैं. लोग मेरे रुद्रा भईया के किरदार की तारीफ कर रहे हैं.” पंकज ने कहा, “मैं हमेशा अपने किरदार को दिलचस्प बनाने की कोशिश करता हूं. लंबा कुर्ता पहनना है और कंधे पर कंबल लेकर घूमना है ये मेरा ही आइडिया था.”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com