विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12.23 करोड़ के पार हुई

वाशिंगटन/ रियो डि जेनेरो/ नयी दिल्ली : दुनिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी संक्रमण के पिछले 24 घंटों के दौरान पांच लाख 11 हजार 728 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 12.23 करोड़ के पार हो गयी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया के 192 देशों में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12 करोड़ 23 लाख 15 हजार 998 तक पहुंच गयी है, जबकि अभी तक इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 27 लाख के पार यानी 27 लाख एक हजार 450 हो गयी है और छह करोड़ 92 लाख 65 हजार 073 लोग इससे निजात पा चुके हैं। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है तथा यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो करोड़ 97 लाख 30 हजार हो गई है जबकि पांच लाख 41 हजार 143 लोगों की जान जा चुकी है। दुनिया में एक करोड़ से अधिक कोरोना मामलों की संख्या वाले तीन देशों में शामिल ब्राजील दूसरे स्थान पर है और यहां अब तक एक करोड़ 18 लाख 71 हजार 390 लोग इस वायरस के संक्रमण से प्रभावित हुए हैं और दो लाख 90 हजार 314 मरीजों की मौत हो चुकी है। भारत में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं और यह विश्व में तीसरे स्थान पर बना हुआ है। यहां संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ 15 लाख 55 हजार से अधिक हो गयी है, हालांकि देश में अब तक 11,11,07,332 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 17112 से बढ़ने से 2,88,394 हो गये हैं।

इसी अवधि में 188 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,59,558 हो गयी है। शीर्ष तीन देशों अमेरिका, ब्राजील और भारत के बाद कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों में चौथे स्थान पर रूस है, जहां कोरोना वायरस से 43.88 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि 92,704 लोगों की इसके संक्रमण से मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस से प्रभावितों की कुल संख्या 42.99 लाख के पार पहुंच गयी हैं और 1,26,263 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में 42.42 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 91,833 मरीजों की मौत हुई है। इटली में संक्रमितों की संख्या 33.32 लाख से अधिक हो गई है और 104,201 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस महामारी से अब तक 32.12 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 72,910 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना वायरस से अब तक 29.71 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 29,864 लाेगों ने जान गंवाई है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 26.54 लाख से ज्यादा हो गई है और 74,608 लोगों की मौत हो चुकी है। कोलंबिया में कोरोना वायरस से अब तक 23.24 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 61,771 लोगों ने जान गंवाई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com