यूपी की महिला हैंडबॉल टीम ने जीता कांस्य पदक

लखनऊ :  उत्तर प्रदेश की महिला हैंडबॉल टीम ने बरेली में आयोजित 49वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में उम्दा प्रदर्शन के साथ कांस्य पदक जीता। बरेली में 17 से 21 मार्च तक आयोजित इस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में रेलवे ने उत्तर प्रदेश की टीम को 31-20 से मात दी जिससे यूपी को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। इससे पहले यूपी ने क्वार्टर फाइनल में दिल्ली को 27-22 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। उत्तर प्रदेश की पदक विजेता टीम को आज हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा.प्रदीप कुमार बालामुची और उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा.सुधीर एम बोबडे ने पदक प्रदान कर सम्मानित किया। डा.प्रदीप कुमार बालामुची ने उत्तर प्रदेश की टीम को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपकी टीम निकट भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करेगी। मुझे विश्वास है कि निकट भविष्य में आप भारत में भी अपना दबदबा बनाएंगे।

उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा.सुधीर एम बोबडे ने खिलाड़ियोें को अपने आर्शीवचन में कहा कि भारत की बेहतरीन टीमों को टक्कर देते हुए आपने जो शानदार प्रदर्शन किया इसके लिए आप बधाई के पात्र है। उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश की टीम ने दिसम्बर 2019 में हुई पिछली चैंपियनशिप में पांचवां स्थान प्राप्त किया था और इस बार टीम की खिलाड़ियो ने कांस्य पदक जीता है जिसके लिए उन्होंने सभी खिलाड़ियों और कोच को हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक डा.आरपी सिंह भी मौजूद थे।

यूपी की टीम:-

कप्तान ज्योति शुक्ला (कानपुर), शिवा, सुप्रिया, रितु, रेखा यादव, जान्हवी, स्वर्णिमा जायसवाल (लखनऊ), निधि, सपना कश्यप, अनुराधा, आकांक्षा सिंह वर्मा, आयुषी (कानपुर), अंकिता, एकता चौहान (गोरखपुर), तेजस्विनी (इलाहाबाद), आरती (गोरखपुर), सरोज गंगवार (बरेली), सताक्षी पाल (बस्ती), कोचः आसिफ खान, प्रभाकर पाण्डेय।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com