यूपी में 46 पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला

देर रात को हुए थे दस अपर पुलिस अधीक्षकों के ट्रांसफर

लखनऊ :  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना अभी तक जारी नहीं हुई है। लेकिन प्रदेश की योगी सरकार ने चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने को लेकर पुलिस अधिकारियों के तबादले शुरु कर दिए हैं। सोमवार को 46 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले कर दिए हैं। इससे पहले रविवार देर रात को दस अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला हुआ था। सूत्रों की मानें तो जल्द ही कई जिलों के कप्तान भी बदले जा सकते हैं। पुलिस विभाग के आलाधिकारियों का कहना है कि ये सामान्य तबादले की प्रक्रिया थी। उसी के तहत ये तबादले किए गए हैं। इसमें विक्रमाजीत सिंह डीएसपी बलिया, उमाशंकर उत्तम डीएसपी मऊ, राकेश कुमार सिंह डीएसपी मुजफ्फरनगर, ब्रजमोहन गिरी डीएसपी आगरा, अशोक कुमार सिंह डीएसपी भदोही, साधुराम डीएसपी इटावा, अनिल कुमार डीएसपी सीबीसीआईडी मेरठ सेक्टर, शिव प्रताप सिंह डीएसपी अलीगढ़, नागेंद्र यादव सहायक सेनानायक 36 वीं पीएसी वाराणसी, राजकुमार मिश्रा डीएसपी बरेली भेजा गया है।

इनके अलावा वीरेंद्र प्रताप सिंह डीएसपी सीबीसीआईडी वाराणसी सेक्टर, अजय कुमार सिंह डीएसपी गोरखपुर, देवेंद्र कुमार सहायक सेनानायक 23वीं पीएसी मुरादाबाद, सुनील दत्त दुबे डीएसपी महाराजगंज, ब्रह्मपाल सिंह द्वितीय सहायक सेनानायक 47वीं पीएसी गाजियाबाद, अरविंद कुमार डीएसपी शाहजहांपुर, अशोक कुमार सिंह पंचम सहायक सेनानायक 36वीं पीएसी वाराणसी, राकेश सिंह डीएसपी संभल, अशोक कुमार पांडे सहायक सेनानायक 30 वीं पीएसी गोंडा, ओंकार नाथ शर्मा डीएसपी रामपुर, अजय कुमार चतुर्थ सहायक सेनानायक 15वीं पीएसी आगरा, सुनील कुमार त्यागी डीएसपी एटा, प्रभात कुमार वर्मा मंडल अधिकारी अलीगढ़, वैद्यनाथ प्रसाद डीएसपी बरेली, महेश चंद्र गौतम डीएसपी मुरादाबाद, माजिद अबरारा सेना नायक 42वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज, महेश चन्द्र गौतम डीएसपी मुरादाबाद, रामशरण सिंह सहायक सेनानायक 27वीं पीएसी सीतापुर, परशुराम सिंह डीएसपी कानपुर देहात, उम्र दराज खान सहायक सेनानायक 39वीं पीएसी मिर्जापुर भेजा गया है।

इनके साथ ही अजय कुमार डीएसपी बरेली, ओम प्रकाश आर्य सहायक सेनानायक 45वीं पीएसी अलीगढ़, नेत्रपाल सिंह डीएसपी मथुरा, सतीश कुमार सहायक सेनानायक 41वीं पीएसी गाजियाबाद, संजीव कुमार सिंह डीएसपी रामपुर, उत्तम सिंह सहायक सेनानायक 38वीं पीएसी अलीगढ़, सुनील दत्त डीएसपी पीलीभीत, सुरेश प्रसाद शर्मा 48वीं पीएसी सोनभद्र, विजय आनंद शाही डीएसपी गाजीपुर, अम्बिका प्रसाद डीएसपी आगरा, गजेन्द्र कुमार श्रेत्रिया डीएसपी बदायूं, रमेश चन्द्र प्रलयन्कर सहायक सेना नायक 33वीं वाहिनी पीएसी झांसी, रघुवीर सिंह डीएसपी उन्नाव, अजय भदौरिया पीएसी मुख्यालय लखनऊ, राकेश कुमार सिंह डीएसपी बांदा, ओम पाल सिंह सहायक सेना नायक 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद और सरंगर सिंह राठी डीएसपी गोंडा बनाया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com