होली के मद्देनजर 30 मार्च तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होली के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने को लेकर पुलिस अफसरों और कर्मचारियों की 30 मार्च तक की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने सोमवार देररात बताया कि 25 मार्च से 30 मार्च तक समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करने का आदेश शासन की ओर से मिला है। उन्होंने जिलों के सभी पुलिस कप्तानों को इस आदेश का अनुपालन करने को कहा है। पुलिस महानिदेशक ने होली के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने और  प्रदेश की कानून एवं व्यवस्था को कायम रखने के लिए भी अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश के संवेदनशील, अति संवेदनशील जनपदों में जिन जगहों पर होलिका दहन की जाती है वहां पुलिस व्यवस्था के कड़े इंतजाम रखे जाएं। साथ ही इन स्थानों पर पुलिस बल के साथ गस्त किया जाए ताकि अपराधियों में खौफ पैदा हो सके। होली के त्योहार पर हुड़दंग करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटें। किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। लापरवाही प्रकाश में आने पर संबंधित पुलिस अधिकारी या कर्मचारी खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। डीजीपी ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया जैसे कि फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप पर पुलिस अपनी नजर बनाए रखें। किसी भी तरीके की अफवाह या भ्रामक सूचना आती है, तो तत्काल इसका खंडन किया जाए। साथी अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com