माल्या पर और कसा शिकंजा, ब्रिटेन बोला- कानून तोड़ने वालों के लिए ब्रिटेन स्वर्ग नहीं

ब्रिटेन के निवेश मंत्री ग्राहम स्टुअर्ट ने कहा कि कानून तोड़ने वालों के लिए हमारा देश स्वर्ग नहीं है। हमारे यहां का सिस्टम दुनिया में सबसे बेहतर है। उन्होंने कहा कि हम शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण मामले में भारत की पूरी मदद कर रहे हैं। ब्रिटिश मंत्री स्टुअर्ट ग्लोबल मोबिलिटी सम्मेलन में हिस्सा लेने यहां आए हैं। 

माल्या शुक्रवार को भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवां टेस्ट मैच देखना पहुंचा। इस दौरान भारत प्रत्यर्पण पर उसने कहा कि इस बारे में फैसला जज करेंगे। माल्या ने भारतीय बैंकों का 9000 करोड़ रुपये का कर्ज नहीं चुकाया। वह मार्च 2016 में ब्रिटेन भाग गया था और अब लंदन में रह रहा है। 

भारत में उसके खिलाफ भगोड़ा आर्थिक अपराधी कानून के तहत मामला चल रहा है। मुंबई स्थित विशेष अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर माल्या से 24 सितंबर तक जवाब मांगा है। ईडी ने नए कानून के तहत माल्या को भगोड़ा घोषित करने और 12,500 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त करने की मांग की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com