देशभर में एक बार फिर से कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़े चिंता का विषय हैं। वहीं, महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना की लहर है। प्रदेश में आए दिन हजारों नए कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं। साथ ही बॉलीवुड गलियारे को भी इस महामारी ने अपनी चपेट में ले लिया है। बीते दिनों में कई बॉलीवुड हस्तियां कोरोना की जद में आ चुकी हैं। रणबीर कपूर, मनोज बाजपेयी समेत कई कलाकारों के बाद अब अक्षय कुमार भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं।
इस बात की जानकारी अभिनेता ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है। अक्षय कुमार ने कहा, ‘आप सभी को जानकारी देना चाहता हूं कि आज सुबह मेरी कोविड 19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी प्रोटोकॉल्स का पालन करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मैं घर पर क्वारंटीन हूं और सभी जरूरी मेडिकल केयर ले रहा हूं। मैं निवेदन करता हूं कि जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं अपना टेस्ट करवाएं और अपना ध्यान रखें। जल्द ही एक्शन में वापस लौंटूंगा।’
अक्षय कुमार की चार फिल्में पहले से बनकर पूरी हो चुकी हैं या फिर अपने निर्माण के अंतिम चरणों में हैं। इनमें से सबसे पहले रिलीज होने वाली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ है, जिसके अगले महीने रिलीज होने की उम्मीद है। फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज होने के बाद अक्षय की ‘बेलबॉटम’, ‘पृथ्वीराज’ और ‘अतरंगी रे’ फिल्में रिलीज की लाइन में हैं। इस साल अक्षय ने निर्माता साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की शूटिंग पूरी कर ली है
बता दें कि फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में कोरोना वायरस का कहर बहुत तेजी से फैल रहा है. एक के बाद एक कई स्टार्स वायरस की चपेट में आ चुके हैं. सीरियल अनुपमां की एक्ट्रेस रुपाली गांगुली और लीड एक्टर सुधांशु पांडे भी हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके अलावा कार्तिक आर्यन, आमिर खान, परेश रावल संग अन्य भी वायरस से जंग लड़ रहे हैं.
 Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
				
 
						
					 
						
					