टीकाकरण के तीसरे चरण की घोषणा का असर, सेंसेक्स 500 और निफ्टी 150 अंक उछला

टीकाकरण के तीसरे चरण में एक मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने के सरकार के फैसले आ असर मंगलवार को शेयर बाजार पर देखने को मिला है। भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ खुले हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 523.62 अंक की बढ़त के साथ 48,473.04 अंक पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 14,526.70 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 1.01 फीसद या 145.50 अंक की बढ़त के साथ 14,504.95 पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 28 शेयर हरे निशान पर और दो शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए। सबसे अधिक तेजी डॉ रेड्डी में 3.73 फीसद, बजाज फाइनेंस में 3.57 फीसद और बजाज फिनसर्व में 3.04 फीसद देखने को मिली। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से शुरुआती कारोबार में 46 हरे निशान पर और 4 लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए।

इससे पहले कोरोना की दूसरी लहर का असर व्यापक होते जाने का खौफ सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों पर साफ दिखाई दिया था। चौतरफा बिकवाली के दबाव में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सोमवार को 882.61 अंक यानी 1.81 फीसद गिरावट के साथ 47,949.42 पर बंद हुआ था। बिकवाली के भारी दबाव के चलते सेंसेक्स इंट्रा-डे में 1,469 अंक से ज्यादा की गिरावट झेल चुका था। हालांकि, बाद में सीमित खरीदारी के चलते गिरावट थोड़ी कम रह गई।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50-शेयरों वाला निफ्टी भी सोमवार को 258.40 अंक यानी 1.77 फीसद टूटकर 14,359.45 पर स्थिर हुआ। सेंसेक्स पैक में सोमवार को सबसे ज्यादा नुकसान पावरग्रिड को हुआ, जिसके शेयर चार फीसद से अधिक टूट गए। ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, एलएंडटी, एशियन पेंट्स तथा बजाज ऑटो के शेयरों की भी निवेशकों ने खूब बिकवाली की। इस पैक में सिर्फ डॉ. रेड्डीज और इन्फोसिस में निवेशकों की दिलचस्पी देखी गई।

सेक्टोरल इंडेक्स के मामले में सोमवार को फार्मा और आइटी को छोड़ अन्य सभी में तेज गिरावट दर्ज हुई। इनमें भी फाइनेंशियल और ऑटोमोबाइल सेक्टर में भारी बिकवाली देखी गई। जानकारों का कहना था कि दिल्ली में सोमवार रात 10 बजे से छह दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद देश के कई अन्य हिस्सों में भी इसी तरह के कदम उठाए जाने की आशंका ने निवेशकों को बेचैन किया है।

सोमवार के ट्रेड पर रिलायंस सिक्युरिटीज के प्रमुख रणनीतिकार बिनोद मोदी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से सकारात्मक रुझान ले रहे घरेलू शेयर बाजारों को कोरोना के बढ़ते मामलों और इससे उपज रहे हालातों ने डराया है। बता दें कि सोमवार को बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का संयुक्त पूंजीकरण तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक गिर गया था।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com