महंगे दाम पर रेमदेसीविर इंजेक्शन बैच रहे थे अस्पताल के कर्मी, पुलिस ने इस तरह किया पर्दाफाश

तेलंगाना राज्य में कोरोना के मामलों में वृद्धि के बीच अवैध इंजेक्शन बेचने के मामले सामने आए। बता दें कि मंगलवार को सरूरनगर पुलिस ने तीन सहयोगी स्टाफ को अवैध रूप से रेमदेसीविर इंजेक्शन बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था। यहां पुलिस ने उनके पास से आठ इंजेक्शन की शीशियां जब्त की।

आपकी जानकारी के बता दे कि हेथनगर के सनराइज अस्पताल में एक स्टाफ नर्स सी परशुरामुलु (30) और एक अन्य है रामावतार जानू (22) अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में सहायक और सपवथ उपेंदर (26) एक ऑपरेशन थिएटर टेक्नीशियन, तीनों इंजेक्शन की अवैध बिक्री में शामिल थे। पुलिस को अधिक कीमतों पर Remdesivir शीशियों को बेचकर लोगों को भागने के लिए गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के मुताबिक, तीनों नालगोंडा जिले के रहने वाले थे और अत्यधिक कीमतों पर रेमदेसीवीर और कॉवीफॉर इंजेक्शन बेच रहे थे। इंस्पेक्टर (सरोजनगर पीएस) के के सीतराम के मुताबिक रामावतार जानू और उपेंदर ने परूशमुलु से इंजेक्शन खरीदा और उसे 6,000 रुपये प्रति शीशी के मुनाफे में बेच दिया। पुलिस ने जाल बिछाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद उन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com