प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने दी बधाई

लखनऊ, 21 जून। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म ‘माॅर्निंग कंसल्ट’ के सर्वे में दुनियाँ के शीर्ष नेताओं की सूची में सबसे अधिक लोकप्रिय व्यक्तित्व चुने जाने के लिए सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक-प्रबन्धक डाॅ. जगदीश गाँधी ने अपनी बधाइयाँ एवं शुभकामनायें भेजी हैं। डाॅ. गाँधी ने कहा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून-जेन-इन जैसे कुछ अन्य विश्व नेताओं की तुलना में काफी अधिक लोकप्रियता हासिल करके प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले हमारे प्रधानमंत्री जी की लोकप्रियता जिस तेजी के साथ सारे विश्व में बढ़ती जा रही हैं, उससे लगता है कि आने वाले समय में वे सारे विश्व का नेतृत्व करके सारी दुनियाँ में शांति एवं एकता की स्थापना के लिए विश्व संसद का गठन अवश्य करेंगे।

            डाॅ गाँधी ने कहा कि सारी दुनियाँ ने देखा कि वैश्विक कोरोना महामारी के समय में हमारे देश के यशस्वी, दूरदर्शी एवं अत्यन्त ही चमत्कारिक व्यक्तित्व के धनी प्रधानमंत्री ने ना सिर्फ अपने नागरिकों की चिंता की बल्कि ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता के अनुरूप सारी दुनियाँ के देशों को भी मदद पहुंचाईं। वास्तव में दुनियाँ के 13 सबसे महत्वपूर्ण एवं ताकतवर देशों के अत्यन्त शक्तिशाली व लोकप्रिय माने जाने वाले नेताओं में में से सबसे अधिक लोकप्रिय नेता चुने जाने पर प्रत्येक भारतीय हर्षित एवं गौरवान्वित है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com