विश्व जनसंख्या दिवस पर 1703 लाभार्थियों को मिला लाभ, पखवाड़ा भी शुरू

बाराबंकी । आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी, जी हाँ ! इस बार विश्व जनसंख्या दिवस की यही थीम है। परिवार नियोजन के अंतर्गत आने वाले सभी दंपत्तियों को परिवार नियोजन के समस्त स्थाई एवं अस्थाई साधनों के बारे में परामर्श देकर उनको उनकी सुविधा एवं इच्छानुसार उसके साधन उपलब्ध कराए गए । इस दौरान कुल 1703 लाभार्थियों को परिवार नियोजन के साधन देते हुए जागरूक किया गया। जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा आगामी 31 जुलाई तक जारी रहेगा। इस कार्यक्रम की शुरूआत कलेक्ट्रेट के डीआरडीए के गांधी सभागार में सीडीओ एकता सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होने जनसंख्या स्थिरता की आवश्यकता पर बल दिया।

परिवार नियोजन विशेषज्ञ जुबैर अंसारी ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस के दौरान आशा अपने-अपने कार्य क्षेत्र की आबादी में योग्य दंपति को चिन्हित करके लाभार्थियो को अस्थाई साधन में पीपीआइयूसी 17, आईयूसीडी 35, ईसीपी 18, छाया 95, अंतरा 15, माला एन 135,  पुरूष निरोधक साधन वितरित 1350 इसके साथ ही 38 संस्थागत प्रसव सहित कुल 1703 लोगों को लागकर लाभ दिया गया। साथ ही पखवाड़ा के दौरान हर जिले, ब्लाक और गांव में मोबाईल पब्लिसिटी वैन से परिवार नियोजन का सन्देश जोर शोर से प्रचारित और प्रसारित किया जा रहा है।

जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा जारी:

परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी डा संजय कुमार बताते है कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा की शुरूआत की गई है, जो 31 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान आशा अपने-अपने कार्य क्षेत्र की आबादी में योग्य दंपति को चिन्हित करेंगी। योग्य दंपति यानि जिनको परिवार नियोजन के बारे में परामर्श की आवश्यकता है। लक्षित दंपति को परिवार नियोजन के लिए बास्केट ऑफ चॉइस के बारे में बताया जायेगा। आवश्यकता पड़ने पर टेली काउंसिलिंग की भी मदद ली जाएगी।

इस दौरान जनपद के ब्लाक और गांव में मोबाईल पब्लिसिटी वैन से परिवार नियोजन का सन्देश जोर शोर से प्रचारित और प्रसारित किया जा रहा है। इस बार के कार्यक्रम में डिजिटल प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सएप, एसएमएस आदि की पूरी मदद ली जाएगी। साथ ही पात्र लाभार्थी को दो महीने के लिए गर्भनिरोधक गोली और कंडोम वितरित किया जाएगा। इस दौरान अंतरा और आयूसीडी को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। हर इच्छुक लाभार्थी के लिए पुरुष या महिला नसबंदी की पूर्व पंजीकरण की भी सुविधा की गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com