
नयी दिल्ली। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता विनय विश्वम और राष्ट्रीय जनता दल के नेता मनोज झा ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत कार्यस्थगन के प्रस्ताव का नोटिस दिया है। संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है और इन दोनों नेताओं ने सभापति को पत्र लिखकर नियम 267 के तहत कार्यस्थगन के प्रस्ताव का नोटिस दिया है।
श्री विश्वम और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कुछ लोगों के फोन टेप किये जाने से संबंधित रिपोर्टों के मुद्दे पर तथा श्री झा ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान लोगों की मौत से संबंधित आंकड़ों में गड़बड़ी के मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal