
नयी दिल्ली। अल्पसंख्यक कार्य मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी को राज्य सभा में सदन का उप नेता नियुक्त किया गया है।
श्री नकवी संसदीय मामलों पर अच्छी पकड़ रखते हैं और विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ अच्छे सम्बन्धों एवं समन्वय के लिए जाने जाते हैं। संसद में विपक्ष की विभिन्न चुनौतियों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा श्री नकवी को यह जिम्मेदारी देना महत्वपूर्ण है।
इससे पूर्व उप नेता की जिम्मेदारी श्री पीयूष गोयल के पास थी जो अब राज्य सभा में सदन के नेता नियुक्त किये गये हैं । श्री नकवी पूर्व में संसदीय कार्य मंत्री के तौर पर सदन में प्रभावी भूमिका निभा चुके हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal