
नई दिल्ली। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के कार्यभार ग्रहण समारोह के लिए कार्यकर्ताओं को चंडीगढ़ जा रही बस मोगा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में पांच लोगों के मारे जाने और 50 से अधिक के घायल होने की खबर है।
बताया जाता है कि बस के बेहद तेज स्पीड में होने के कारण यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, पंजाब के मोगा-अमृतसर रोड पर सुबह करीब 7:55 बजे दो बसों की आमने-सामने की टक्कर में दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये भी पता चला है कि यह बस सिद्धू के कार्यभार ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं को लेकर जा रही थी।
पंजाब के सीएम, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि मोगा जिले में बस दुर्घटना के बारे में जानकारी मिलने पर दुख हुआ। डीसी मोगा को सभी घायलों को तुरंत पूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और सरकार को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal