लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडलीय कार्यालय में 22 एवं 23 जुलाई को दो दिवसीय कोविड-19 टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया। दो दिवसीय चले अभियान में कुल 765 रेलकर्मियों तथा उनके परिजनों का टीकाकरण किया गया। इस शिविर में 18 से 44 एवं 45 से अधिक आयुवर्ग के टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई गयी। इस टीकाकरण अभियान में 22 जुलाई को कुल 365 एवं 23 जुलाई को 400 रेलकर्मियों एवं उनके पारिवारिक सदस्यों का टीकाकरण किया गया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal