
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान दो अज्ञात आतंकवादी मारे गये।
पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने बांदीपाेरा के शोकबाबा वन क्षेत्र में संयुक्त रूप से घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान जब सुरक्षा बल के जवान आगे बढ़ रहे थे तब वहां छिपे आतंकवादियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर की। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और फिर मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal