जम्मू- कश्मीर में आईएएस अधिकारी के आवास समेत 40 जगहों पर सीबीआई की छापेमारी

जम्मू- कश्मीर में आईएएस अधिकारी के आवास समेत 40 जगहों पर सीबीआई की छापेमारी

नई दिल्ली। बंदूक लाइसेंस की अवैध बिक्री के सिलसिले में सीबीआई ने आज सुबह जम्मू-कश्मीर में 40 ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शाहिद इकबाल चौधरी के आवास भी शामिल हैं। चौधरी इस समय सचिव (जनजातीय मामले) और सीईओ मिशन यूथ, जम्मू-कश्मीर हैं। उन्होंने पहले कठुआ, रियासी, राजौरी और उधमपुर जिलों के उपायुक्त के रूप में काम किया, इस दौरान उन्होंने कथित तौर पर अन्य राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लोगों को फर्जी नामों के तहत हजारों लाइसेंस जारी किए। केंद्रीय एजेंसी कम से कम आठ पूर्व उपायुक्तों की जांच कर रही है।

2012 के बाद से जम्मू-कश्मीर से 2 लाख से अधिक बंदूक लाइसेंस अवैध रूप से जारी किए गए हैं। इसे भारत का सबसे बड़ा गन लाइसेंस रैकेट माना जाता है।पिछले साल आईएएस अधिकारी राजीव रंजन समेत दो अधिकारियों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। रंजन और इतरत हुसैन रफीकी ने कुपवाड़ा जिले के उपायुक्त के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान कथित रूप से अवैध रूप से ऐसे कई लाइसेंस जारी किए थे। पिछले साल फरवरी में एजेंसी ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था जो “लोक सेवकों सहित अन्य सह-आरोपियों के साथ विभिन्न वित्तीय लेनदेन में शामिल था”। सीबीआई पहले कह चुकी है कि उसने इस मामले में “बड़ी साजिश” का खुलासा किया है।

इस घोटाले का पता पहली बार 2017 में राजस्थान के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने लगाया था, जब उन्होंने रंजन के भाई और बंदूक डीलरों के लिए बिचौलिए के रूप में काम करने वाले अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com