राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट यहां देख सकेंगे छात्र

राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट यहां देख सकेंगे छात्र

नई दिल्ली। राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट आज कुछ ही देर में जारी हो रहे हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर से मिली सुचना के अनुसार, रिजल्ट की घोषणा बोर्ड अध्यक्ष डॉ डीपी जारोली की मौजूदगी में शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा करेंगे।
रिजल्ट शाम 4 बजे घोषित होने के बाद 12वीं आर्ट्स समेत सभी संकायों के छात्र https://rajeduboard.rajasthan.gov.in, https://rajresults.nic.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

कोरोना महामारी के चलते राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा दो जून 2021 को रद्द कर दी गई थी। राजस्थान बोर्ड की 12वीं कक्षा के छात्रों का रिजल्ट पहली बार आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया गया गया। महामारी के प्रकोप को देखते हुए ज्यादातर बोर्डों ने अपने यहां सभी छात्रों को पास करने का ऐलान किया है। ऐसे में उम्मीद है कि राजस्थान बोर्ड भी सभी छात्रों को पास घोषित कर सकता है।
आरबीएसई की वार्षिक परीक्षा 2021 में इस साल करीब 8.32 लाख और 10वीं में 12 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 12वीं में मूक बधिर के 8090 और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के लिए 3823 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com