पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज, मांगी थी 15 करोड़ रिश्वत

पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज, मांगी थी 15 करोड़ रिश्वत

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के मामलों में फंसे आईपीएस अफसर और मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्‍नर परमबीर सिंह की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। 100 करोड़ रुपए की वसूली कांड के बाद अब परमबीर सिंह के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा दर्ज किया गया है। मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में पूर्व पुलिस कमिश्नर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। एक बिजनेसमैन ने आठ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। जिसमें 6 पुलिसकर्मी और 2 आम नागरिक शामिल हैं। इस मामले में दो लोग की गिरफ्तारी हो चुकी है।

मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में परमबीर सिंह के खिलाफ रंगदारी का मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि एक व्यवसायी ने यह शिकायत दर्ज करवाई है। इस एफआईआर में 6 पुलिसकर्मी सहित 8 लोगों का नाम शामिल है। एफआईआर में जिन पुलिसकर्मियों के नाम हैं, उनमें से एक मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट में डीसीपी हैं। जबकि अन्य पुलिसकर्मी क्राइम ब्रांच की अलग-अलग यूनिट्स में है। मुंबई पुलिस ने इस मामले में अब तक दो नागरिकों को भी गिरफ्तार किया है।

इस प्रकार से भ्रष्टाचार के मामलों में मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्‍नर परमबीर सिंह के ऊपर शिकंजा कसता जा रहा है। ये एफआईआर मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है। शिकायत करने वाले बिल्डर का आरोप है कि उनके खिलाफ दर्ज कुछ केस और शिकायतों का निपटारा करने के बदले में उनसे 15 करोड़ रुपए की मांग की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com