बेल्जियम में बाढ़ ने मचाई भारी तबाही, कई गाड़ियां तेज बहाव में बहीं

ब्रसेल्स : बेल्जियम में भारी बारिश के कारण आयी बाढ़ ने शनिवार को एक बार फिर कई इलाकों में तबाही मचा दी, और तेज बहाव में कई कारें बह गयीं। बाढ़ में खासतौर से ब्रसेल्स शहर के वालून ब्रबांत और नामुर प्रांतों को नुकसान पहुंचा है। पहले से ही बाढ़ का दंश झेल रहे इन प्रांतों में 36 लोगों की मौत हो चुकी है और सात लोग लापता हैं। बेल्जियम के ‘संकट केंद्र’ ने 1.15 करोड़ की आबादी को कई दिनों तक खराब मौसम के बने रहने की चेतावनी दी है। भारी बारिश से दिनांत में काफी नुकसान पहुंचा है। डिप्टी मेयर रॉबर्ट क्लोसेट ने कहा कि बाढ़ से निपटने के लिए दमकलकर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा, मैं जीवनभर यहां रहा हूं और मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा।

पिछले हफ्ते आयी बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित लीज प्रांत में स्थिति की निगरानी कर रहे स्थानीय प्राधिकारियों ने बताया कि सप्ताहांत में नदियों के ज्यादा उफान पर रहने की संभावना नहीं है और उन्होंने कहा कि अभी इलाकों को खाली कराने की आवश्यकता नहीं है। बेल्जियम और पड़ोसी देशों में पिछले हफ्ते आयी बाढ़ में मरने वाले लोगों की संख्या इस हफ्ते 210 के पार चली गयी है और अरबों रुपये के नुकसान का आकलन है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com