Oppo F9 भारत में 19990 रुपये में हुआ उपलब्ध, 16 एमपी फ्रंट कैमरा है खासियत

Oppo F9 Pro को पिछले महीने लॉन्च किया गया था। इसके साथ ही कंपनी ने Oppo F9 को भी भारत में पेश कर दिया गया था। हालांकि, कंपनी ने इस फोन की कीमत के बारे में नहीं बताया था। अब कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि Oppo F9 भारत में आज से खरीदा जा सकेगा। इस फोन की कीमत 19,900 रुपये है। आपको बता दें कि Oppo F9 Pro को 23,990 रुपये में पेश किया गया था।

Oppo F9 की भारत में कीमत 19,900 रुपये है। इसे दो कलर वेरिएंट मिस्ट ब्लैक और स्टैलर पर्पल में खरीदा जा सकता है। इसे एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा यूजर्स अपने नजदीकी रिटेल स्टोर से भी फोन को खरीद सकते हैं।

इस फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2280 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो पी60 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन ColorOS 5.2 पर आधारित एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर दिया गया है। साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल 4G, VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है।

भारत में Oppo F9 का मुकाबला Honor Play से होगा। इसकी कीमत 19,999 रुपये है। इस फोन में Oppo F9 के मुकाबले बेहतर प्रोसेसर दिया गया है। Honor Play फ्लैगशिप किरीन 970 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3750 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com