
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के गुजरांवाला के कमिश्नर जुल्फिकार अहमद का कुत्ता मंगलवार से लापता हो गया है। इसे खोजने के लिए लाउडस्पीकर पर मुनादी कराने के साथ ही घर-घर की तलाशी ली जा रही है।
ऑटो रिक्शा में लाउडस्पीकर के जरिए गली और मोहल्ले में कमिश्नर का कुत्ता गुम होने और उसकी सूचना देने के बारे में मुनादी कराई जा रही है। यही नहीं गुजरांवाला के कमिश्नर ने अपने मातहत कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे किसी भी कीमत पर कुत्ता खोजकर लाएं। स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को उनके काम से हटाकर कुत्ते की तलाश करने के लिए लगा दिया गया है। इससे संबंधित वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal