
अभिनेत्री मंदिरा बेदी की बेटी तारा आज पांच साल की हो गई है। बेटी तारा के जन्मदिन पर अभिनेत्री ने कुछ ख़ूबसूरत और अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए बेटी को जन्मदिन की बधाई दी है। इन तस्वीरों को मंदिरा ने इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा-’28 जुलाई। 1 साल पहले आप हमारी जिंदगी में आईं, स्वीट स्वीट तारा और आज का दिन हम सेलिब्रेट करते हैं। ये आपका 5वां जन्मदिन है। मेरा बच्चा। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूँ!’
इन तस्वीरों में तारा और मंदिरा के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखी जा सकती है। मंदिरा की इस पोस्ट के जरिये फैंस तारा को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं ।
मंदिरा बेदी ने दिवंगत अभिनेता/निर्देशक व निर्माता राज कौशल से 14 फरवरी 1999 को प्रेम विवाह किया था। शादी के लम्बे समय बाद मंदिरा और राज 27 जनवरी 2011 को बेटे वीर के माता-पिता बने। इसके बाद राज कौशल और मंदिरा बेदी ने 28 जुलाई 2020 को बेटी तारा को गोद लिया था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal