अमेरिका में कोरोना का टीका लगवाने पर मिलेंगे 100 डॉलर

अमेरिका में कोरोना का टीका लगवाने पर मिलेंगे 100 डॉलर

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने गुरुवार को स्थानीय सरकारों से आग्रह किया है कि वह लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के बदले 100 डॉलर (करीब 7426 रुपये ) का इनाम दें।

अमेरिका में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के मामलों के तेजी से बढ़ने के बीच यह कदम उठाया गया है। सरकार ने यह स्कीम इसलिए निकाली है, ताकि अधिक से अधिक लोग टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंचकर टीकाकरण करवाएं।

न्यूयॉर्क के 71 प्रतिशत वयस्कों का टीकाकरण पूरा कर लिया गया। शहर की 59% जनता को कोरोना रोधी पहला टीका लगाया जा चुका है। शहर के 65 प्रतिशत वयस्क और शहर की कुल आबादी की 54 प्रतिशत जनता को कोरोना के दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका में सीडीसी ( सेंटर फॉर डिसीस कंट्रोल एंड प्रिवेंशन) ने फिर से मास्क लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं। दो महीने पहले मास्क लगाने को लेकर छूट दी गई थी। इसके बाद लोग लापरवाही बरतने लगे, जिसके बाद फिर से मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com