रहीमयार खान मंदिर हमला मामले में 20 गिरफ्तार

रहीमयार खान मंदिर हमला मामले में 20 गिरफ्तार

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में रहीमयार खान जिले के भोंग गांव में मंदिर में हुए हमले के मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधिकारी असद सरफराज ने मीडिया को बताया कि इस मामले में जो भी दोषी होंगे, उन सबको गिरफ्तार किया जाएगा। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

इसी बीच इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस कैप्टन जफर इकबाल (रि.) अवन ने रहीमयार खान के जिला पुलिस अधिकारी के साथ घटनास्थल का दौरा किया। अवन ने बताया कि इस मामले में लिप्त दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि मंदिर की मरम्मत का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

साथ ही वहां पर सैनिकों की तैनाती कर दी गई है औऱ हिन्दू समुदाय को पूरी सुरक्षा दी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारी की भी जवाबदेही तय होगी।  उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के रहीमयार खान में हिन्दू मंदिर में तोड़फोड़ और आगजनी का मामला हाल ही में सामने आया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com