
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने दिल्ली में 9 साल की बच्ची से कथित बलात्कार-हत्या और राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है।
उल्लेखनीय है कि बीती 1 अगस्त को राजधानी दिल्ली के ओल्ड नांगल में 9 वर्षीय बच्ची की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि बच्ची के साथ रेप के बाद उसकी हत्या की गई है। बीते बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बच्ची के परिजनों से मिलने पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार के लिए दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने भी दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि ”न्याय की इस लड़ाई में केजरीवाल सरकार पीड़ित परिवार के साथ अंत तक खड़ी है। केंद्र सरकार कड़े कदम उठाए और दिल्ली में कानून व्यवस्था दुरुस्त करे, दिल्ली सरकार पूरा सहयोग करेगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal