
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद पहली बार दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को श्रीनगर पहुंचे कांग्रेस नेता एवं सांसद राहुल गांधी मंगलवार सुबह मां क्षीर भवानी के मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। क्षीर भवानी मंदिर में पहुंचकर उन्होंने माथा टेका और मां का आशीर्वाद पाया।
इसके बाद वे श्रीनगर में पार्टी मुख्यालय की नई इमारत का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। राहुल गांधी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जीए मीर के बेटे की शादी समारोह में हिस्सा लेने सोमवार को श्रीनगर पहुंचे थे।
राहुल गांधी सोमवार शाम को श्रीनगर हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। यहां पार्टी के प्रदेश प्रधान जीए मीर, पार्टी की जम्मू-कश्मीर मामलों की प्रभारी रजनी पाटिल, वरिष्ठ नेता रमण भल्ला, मुलाराम, तारिक हमीद कराए मुख्य प्रवक्ता रविन्द्र शर्मा, एनएसयूआइ के राष्ट्रीय प्रधान नीरज कुंदन आदि नेताओं ने उनका स्वागत किया था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal