समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव गठबंधन की खातिर कम सीट लेने पर भी राजी

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव देश तथा प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को किसी भी कीमत पर दोबारा वापस नहीं आने देना चाहते हैं। वह महागठबंधन की जोरदार वकालत में लगे हैं, भले ही उनकी पार्टी को कम सीट मिलें।

बसपा प्रमुख मायावती ने जहां कल यह कह कर अपना दबाव बनाया कि सम्मानजनक सीटें मिलने पर ही समझौता किया जाएगा, वहीं उनके बयान के कुछ देर बाद ही समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि उनका मकसद देश को भाजपा और आरएसएस से बचाना है। इसे रोकने के लिए गठबंधन किया जा रहा है। इसके लिए वह दो कदम पीछे हटने को भी तैयार हैं।

महागठबंधन पर अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस को भी बड़ा दिल दिखाना चाहिए। उसकी जिम्मेदारियां बड़ी हैैं। अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि इस चुनाव में क्षेत्रीय पार्टियों की बड़ी भूमिका होगी। वही जोरदार ढंग से भाजपा का मुकाबला कर सकेगी। उन्होंने कहा कि गठबंधन में नेता एवं प्रधानमंत्री उम्मीदवार के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मुद्दा नहीं है। यह चुनाव बाद तय हो जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com