अमेरिकी विश्वविद्यालय द्वारा सी.एम.एस. छात्र को 80,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप

लखनऊ, 13 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के प्रतिभाशाली छात्र समर्थ जैन को उच्चशिक्षा हेतु अमेरिका के प्रतिष्ठित इलिनोईस इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा 80,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है। समर्थ को यह स्कॉलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। इसके अलावा, अमेरिका की एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी एवं इंग्लैण्ड की यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स एवं यूनिवर्सिटी ऑफ साउथेम्प्टन ने भी इस मेधावी छात्र को उच्चशिक्षा हेतु आमन्त्रित किया गया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने समर्थ की उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

            सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष सी.एम.एस. के 100 से अधिक मेधावी छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 70 से अधिक छात्र अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों में चयनित हो चुके है, जिनमें से अधिकतर को स्कॉलरशिप प्राप्त हुई है। श्री शर्मा ने आगे कहा कि सी.एम.एस. छात्रों के दृष्टिकोण व्यापक बनाने व उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु सदैव प्रयासरत है और इसी कड़ी में छात्रों को भारत में एवं विदेशों में उच्चशिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान कर रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com