धामी ने शासकीय आवास में ध्वजारोहण किया

धामी ने शासकीय आवास में ध्वजारोहण किया

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देहरादून स्थित अपने शासकीय आवास में ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई। देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर राज्य में आज सुबह से ही विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्धन, अपर प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते एवं मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

इसके बाद श्री धामी ने बलवीर रोड स्थित भाजपा कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, लोकसभा सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजान दास एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने देश की आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश होने पर पवेलियन ग्राउंड, देहरादून में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित ‘एक दौड़ देश के नाम’ को हरी झंडी दिखाई। यह दौड़ इसके बाद राज्य के प्रत्येक जनपद में शुरू हुई। जिसके अंतर्गत, हर जिले को 75 किलोमीटर की दौड़ लगानी है।

‘एक दौड़ देश के नाम’ कार्यक्रम प्रदेश के 252 मंडलों में हुआ। जिसमें प्रत्येक मंडल में 10 किलोमीटर की दौड़ हुई। दौड़ के शुभारंभ में सभी प्रतिभागी और कार्यकर्ताओं ने एक साथ राष्ट्रगान गाया। दौड़ के समापन में पूर्व सैनिक, स्पोर्ट्स के खिलाड़ी को सम्मानित भी किया गया। इस दौड़ में एनसीसी, एनएसएस, स्काउट के छात्र-छात्राओं को भी युवा मोर्चा द्वारा सम्मानित किया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com